क्या सम्भावनाये होती है जब दो BLACK HOLE आपस में टकराते है !
black hole आप सभी students ने इस चीज़ का नाम जरूर सुना होगा ! science in Hindi की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की क्या होता है ! जब दो black hole आपस में टकराते है !
आप जानते है की scince में किसी भी चीज़ को समझने या दुसरो को समझने के लिए theroy का इस्तेमाल किया जाता है !एसी एक theroy है general relativity सापेक्षता का सिद्धांत जिसे दुनिया के सबसे famouse physicst Albert einstein के द्वारा लिखी गई है !
einstein की इस theroy ने पुरे universe को आप के आगे खोल कर रख दिया यह तुक की उनकी इस theroy ने newton की कई बातो को गलत बी साबित किया ! einstein के मुताबिक तेज़ रफ़्तार में समय धीमा गुज़रने लगता है !
और उन्होंने ये भी बताया की स्पेस कोई खुली जगह नहीं है जहा पर खालीअँधेरा है !
उनके मुताबिक स्पेस एक 3 dimensional फैब्रिक है जिसकी अपनी विशेस्ताएं है !

स्पेस matter या energy की उपस्थ्ति में curve हो जाता है जैसे अपना सूरज अपने आस पास की खली जगह को मोड़ देता है जिसके करना कोई पिंड उसकी तरफ आकर्षित होता है !
इसी चीज को आइंस्टीन ने gravity कहा ! यानि स्पेस में हर इक पिंड अपने आस पास के space को मोड़ देता है और अगर ये पिंड स्पेस में मूव करता है तो उन curvs को भी उनके साथ जाना होगा | तो इस से ये साबित होता है की इन curvs को light की speed से travel करना होगा !


अगर दो पिंड एक दूसरे का चक्कर लगते है तो उससे इन कर्व्स में waves उत्तपन्न होगी जो की पुरे space को मरोड़ देगी जिसके कारन gravitational waves उत्त्पन्न होगी इन्ही waves को einstein gravitation waves naam diya जिसे आग तुक कोई machine detect नहीं क्र पाई थी !
ये gravitational waves काफी वीक और छोटी होती है जिसके कारण हम हर किसी wave
को नहीं dettect क्र सकते strong gravitational waves जब उत्त्पन्न hote है जब कोई बहुत भारी खगलोय पिंड आपस में टकराते है !
जैसे ब्लैक होल्स हमारे अनुमान के मुताबिक हमारे है galaxy में लगभग ओने billion ब्लैक holes है !
black holes को लेकर है scientists ने अनुमान लगाया की क्या हो अगर दो black होल आपस में चक्कर लगाए यही से gravitational waves की सोच को नया मुकाम मिला !

scientist के मुताबिक अगर तो black Hole आपसे में एक दूसरे का orbit करते है तो वो एक दूसरे का एंगुलर momentum खोने लगते है जिसके कारन वो आपस में मिल जाते है और उन से उत्त्पन्न होने वाली ऊर्जा पुरे स्पेस में लहर पैदा क्र देती है ये लहर प्रकाश की गति से आगे बढ़ती है इसी लहर को हम gravitational वेव कहते है !
ध्यान दे black holes भी दो तराह के होते है
1 stellar mass black hole
2.super massive black holes

super masive black holes ब्रह्मण्ड के बादशाह है ! हर इक ये साइज में काफी विशाल होते है जब दो सुपर मैसिव ब्लैक होल्स आपस में टकराते है तो ये ब्रह्मण्ड का दूसरा सबसे बड़ा धमाका होता है पहला big bang !

super massive black hole हर इक गैलेक्सी के बिच में है जो की हमारी आकाश गनगा को बाँध क्र रखता है !
2015 में पहली gravitational wave को dettect किया गया था दो सुपर मैसिव ब्लैक होल्स पर नज़र राखी गई थी और लगभग september 2015 9 : 25 मिनट पर हमने पहली ग्रेविटेशनल का पता लगा था !
निष्कर्ष
निष्कर्ष तो इस खगोलीय घटना से ये निष्कर्ष निकलता है की जब दो सुपर ममस्सिवे ब्लैक होल्स आपस में टकराते है तो उनसे ऊर्जा के साथ साथ gravitaional waves का भी निर्माण होता है ! science in hindi.
Also, Read
-What is intergalactic transfer The Rise of the milky way
-What Is Warp Drive ISRO vs NASA
-Hottest planet ever Discovered in our solar system (KELT-9b)
-The black holes
-Time Travel